बांग्लादेश की पारी लड़खडाई
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की श्रंखला का पहला टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर ग्राउंड में खेला जा रहा है । पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश की टीम को पहली पारी में मात्र 150 रनों पर ही ढेर कर दिया । बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही और उसके सलामी बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गए । सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम 6 रन और इमरुल कायस 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए ।
उमेश यादव और इशांत शर्मा ने इन दोनों बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया । बांग्लादेश के पाँच बल्लेबाज तो दहाई का आँकड़ा भी पार नही कर पाए । बांग्लादेश के बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते रहे । मोमिनुल और रहीम ने पारी को संभाला। मोमिनुल 37 रन पर आर अश्विन का शिकार बने व रहीम को 43 रन पर मो.शमि ने बोल्ड किया । जैसे-तैसे बांग्लादेश की टीम का स्कोर 58.3 ओवर में 150 पहुँचा ।
भारत का पलटवार
जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए । रोहित के आउट होने के बाद भारतीय पारी को मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने संभाला । मयंक अग्रवाल 37 रन पर खेल रहें है अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके भी लगाए ।
चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके भी लगाए । दोनो के बीच 72 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है और दोनों अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं । पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 26 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं । कप्तान कोहली भी टी-20 सीरीज में आराम करने के बाद टेस्ट मैच में वापसी कर रहें है ।
भारतीय गेंदबाजों का कहर
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जमने का कोई मौका नही दिया और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बारी-बारी पवेलियन पहुँचाने लगे । तीनो तेज गेंदबाज शमि, उमेश यादव और इशांत ने बहुत ही अच्छी लाईन-लेंथ पर गेंदबाजी की और बांग्लादेशी शेरो को ढेर कर दिया ।
मोहम्मद शमि ने तीन विकेट लिए , मैच के बाद शमि ने कहा कि वह सही लाईन पर गेंदबाजी कर रहे थे जिस कारण उन्हें ये सफलता मिली । उमेश यादव और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए , आर अश्विन ने भी 2 विकेट चटकाए ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box