देहरादून : डीडीपीएसए जूनियर गल्र्स बास्केटबाल टूर्नामेंट में मेजबान वेल्हम गल्र्स स्कूल और सेंट ज्यूड्स स्कूल ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की है।
वेल्हम गल्र्स स्कूल में अंडर-14 वर्ग की आयोजित प्रतियोगिता में रविवार को पहला मैच वेल्हम गल्र्स और कारमन स्कूल डालनवाला के बीच खेला गया। वेल्हम गल्र्स ने 50-26 के अंतर से जीत दर्ज की। वेल्हम गल्र्स की नंदिनी ने 9 अंक जुटाए।
दूसरे मैच में सेंट ज्यूड्स स्कूल ने हैरिटेज स्कूल को 24-14 के अंतर से हराया। सेंट ज्यूड्स स्कूल की सोनल ने 4 अंक जुटाए।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box