Latest Update

बड़ी खबर- शनिवार को आएगा अयोध्या मामले पर सप्रीम कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली : कई वर्षों का इंतजार शनिवार 9 नवंबर को खत्म हो जाएगा । अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला शनिवार को  देश को सुनाएगा । सुबह 10:30 बजे पाँच जजो की बैंच अपना फैसला देगी ।



अयोध्या फैसले के लिए कोर्ट न.1  खुलेगा और अयोध्या मामले से जुड़े लोगों को ही कोर्ट परिसर में जाने की इजाजत होगी । इसके कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे जब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने यूपी के आला अधिकारियों को बुलाकर सुरक्षा की समीक्षा की थी । आपको बताते चले कि अयोध्या मामले की सुनवाई पाँच जजो की बैंच कर रही है । जिनके नाम है जस्टिस रंजन गोगोई , जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ , जस्टिस अशोक भूषण ,  जस्टिस अब्दुल नजीर । देश के 46वें सीजेआई है रंजन गोगोई और वह 17 नवम्बर को वह रिटायर्ड हो रहे हैं । अयोध्या मामले में तीन पक्षकार है निर्मोही अखाड़ा,सुन्नी वक्फ बोर्ड, रामलला विराजमान ।


40 दिन तक चली सुनवाई


 6 अगस्त से रोजाना 40 दिन तक सुनवाई चली । फैसले से पहले पूरे अयोध्या में धारा 144 लागू है । साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । हमारी भी सभी लोगों से अपील है कि आप शांति बनाए रखें और आपसी भीई चारा कायम रखें । किसी भी प्रकार की अफवाहों पे ध्यान न दें न ही किसी तरह की खबरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करें । सभी अदालत के फैसले को स्वीकार करें और कोई भी पक्ष न ही खुशी मनाए न ही शोक करें । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश से शांति की अपील कर चुके हैं । 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक


फैसला आने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ साथ मीटिंग की और सुरक्षा व वहाँ के हालात की समीक्षा की । पूरे अयोध्या में धारा 144 लागू है और द्रोण कैमरे से निगरानी की जा रही है । साथ ही साथ फैसले वाले दिन अतिरिक्त हेलिकॉप्टर भी निगरानी के लिए लगाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके । सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाहों को न फैलने दिया जाए । अन्य वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments