नागपुर : भारत ने तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से के एल राहुल ने 52 रन बनाए उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया। श्रेष अय्यर ने भी शानदार 62 रन बनाये 33 गेंदों का सामना करते हुए। इन दोनों की बदौलत ही भारत 174 रन बना पाया।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 10 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। भारत के लिए दीपक चाहर ने हैट्रिक सहित छह विकेट लिए। शिवम दुबे को तीन सफलताएं मिलीं। भारत के लिए दीपक चाहर ने सात रन देकर छह विकेट लिए। इसी के साथ वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके अलावा, वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। चाहर के अलावा, शिवम दुबे ने तीन और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन मोहम्मद नईम ने बनाए। नईम ने 81 रनों की पारी खेली। उनके अलावा, मोहम्मद मिथुन ने 27 रनों का योगदान दिया।
दीपक चाहर बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बंगलादेश के खिलाफ निर्णायक ट्वंटी 20 मैच में अपने मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर खुशी जताते हुये कहा है कि उन्हें आखिरकार वर्षों की मेहनत का फल प्राप्त हो गया है। दीपक ने वीसीए स्टेडियम में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 3.2 ओवर में मात्र सात रन पर छह विकेट का अद्भुत प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द मैच भी रहे। आखिरी की तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपनी पहली हैट्रिक भी पूरी की।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की मैं कभी हैट्रिक ले पाउँगा। राजस्थान के 27 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने इसी के साथ श्रीलंका के अजंता मेंडिस के वर्ष 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन पर छह विकेट पिछले ट्वंटी 20 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। चाहर ने इसी के साथ सीरीज़ में कुल 56 रन पर आठ विकेट की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार भी जीता।
रोहित शर्मा ने दिया गेंदबाजों को श्रेय
कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा है कि गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही टीम को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजी कारना इतना आसान नहीं था फिर भी जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है खासतौर से दीपक चाहर और शिवम दुबे ने वो काबिले तारीफ़ है। चहल ने भी अच्छी गेंदबाजी की ,इसलिए ये जीत गेंदबाजों की वजह से मिली है।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box