नई दिल्ली: राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी की बदौलत बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है । गुरुवार को खेले गए मैच में मेजबान भारत ने बांग्लादेश पर 8 विकेट से जीत दर्ज की । इस जीत के साथ ही भारत ने बांग्लादेश से पहले टी20 मैच में मिली हार का हिसाब भी पूरा कर लिया है । इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली । बांग्लादेश ने भारत को पहले टी20 मैच में सात विकेट से हराया था ।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही बावजूद इसके बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी । भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया । भारत ने महज 2 विकेट के नुकसान पर ही 154 रन बनाकर मैच जीत लिया । अब तीसरा टी20 मैच दोनो टीमों के बीच रविवार 10 नवंबर को खेला जाएगा ।
रोहित और शिखर के बीच हुई 118 रन की ओपनिंग साझेदारी
कप्तान रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ खेलते हुए भारत को विस्फोटक शुरुआत दी और चौको-छक्को की बरसात कर दी । इन दोनों ने मिलकर 10.5 ओवर में 118 रन की साझेदारी कर डाली और इस साझेदारी के साथ ही भारत की जीत भी सुनिश्चित कर दी । शिखर धवन ने 27 गेंद पर 31 रन की पारी खेली और वह अमीनुल इस्लाम का शिकार बने वह आगे बढकर खेलने के चक्कर में बोल्ड गए अपनी पारी में शिखर ने चार चौके भी लगाए ।
रोहित बने 'मैच ऑफ द मैच'
मैच के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे जिनकी दमदार 85 रन की पारी ने मैच को एक तरफा कर दिया । रोहित ने 43 गेंद पर 85 रन की शानदार पारी खेली । रोहित की पारी की बदौलत भारत मैच को बड़ी आसानी से जीत गया । रोहित शतक से चूक गए एक समय ऐसा लग रहा था कि रोहित आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे, पर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए । रोहित ने अपनी पारी में छ: चौके और 6 छक्के भी लगाए । रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
रोहित बने 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है । इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं । रोहित ने 100 टी20 मैचों मे 2537 रन बनाए हैं ।उन्होंने अपने 100वे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और इस मौके को यादगार बना दिया । रोहित के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच एम.एस. धौनी ने खेला है, उन्होंने 98 मैचों में 1617 रन बनाए हैं । सुरेश रैना 78 मैच में 1605 रन, विराट कोहली 72 मैच में 2450 रन और युवराज सिंह ने 1177 रन 58 मैच में बनाए है ।
बांग्लादेश की ठोस शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी. जबकि बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और उसके सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (36) और लिटन दास (29) ने मिलकर 60 रन की ओपनिंग साझेदारी कर बांग्लादेश को ठोस शुरुआत दी । उन दोनों को छोड़ बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके । और एक के बाद एक विकेट गवाते रहे । सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह ने 30-30 रनों की बदौलत बांग्लादेश की टीम स्कोर को 150 के पार पहुँच पाया । भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमने का मौका तक नहीं दिया । भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक दो विकेट झटके । उन्होंने चार ओवर में 28 रन दे कर दो विकेट हासिल किए । दीपक चाहर, खलील अहमद और वॉशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट चटकाया इस जीत मे सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा । click here
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box