Latest Update

दबंग 3 नहीं बल्कि इस मूवी से डेब्यू करेंगी अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी

सलमान खान के भाई अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी बीटाउन में एंट्री करने जा रही हैं। पहले कहा जा रहा था कि उनका बॉलिवुड डेब्यू दबंग 3 से होगा, लेकिन अब सामने आया है कि जॉर्जिया का डेब्यू सलमान की फिल्म से नहीं बल्कि श्रेयस तलपड़े स्टारर मूवी से होगा।



जानकारी के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े के साथ जॉर्जिया मूवी वेलकम टू बजरंगपुर में स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट भी जल्द होगा। इस फिल्म में संजय मिश्रा और शरद सक्सेना भी हैं। वहीं तिग्मांशु धूलिया भी इसमें मजेदार किरदार निभाते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो जॉर्जिया फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभाएंगी जो विदेश से गांव में आती है। जहां उसकी मुलाकात श्रेयस तलपड़े और अन्य के किरदारों से होती है।
यह मूवी साल 2008 में आई वेलकम टू सज्जनपुर की ही फ्रेंचाइज है। पहली फिल्म में श्रेयस के साथ अमृता राव लीड रोल में थीं।


Post a Comment

0 Comments