Latest Update

दीप कालोनी में जरूरतमंद बच्चों को मिलेगी कंप्यूटर शिक्षा

देहरादून :  दीप कालोनी में रविवार को श्री राम मंदिर समिति और स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर परिसर में बने नए हाल का लोकार्पण किया गया। स्थानीय विधायक हरबंस कपूर ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक आरपी सिंघल ने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा अहम है।



लिहाजा समिति की ओर से नव निर्मित हाल में जरूरतमंद बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा को शुरू किया गया है। इससे पहले कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। छात्रों ने लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का संदेश दिया। छात्रों ने इसे लेकर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान नारायण दास, एलडी आहूजा, प्रधान प्रवेश मग्गो, सचिव एसपी सिंह, आरके गुप्ता, एसके गांधी, महेश शर्मा, एचपी श्रीवास्तव के अलावा स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के संयोजक सतीश खन्ना, सचिव हरीश कटारिया, गुलशन माकिन, केके सहगल, पीएस कक्कड़ आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments