Latest Update

ग्राफिक एरा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी गुरु नानक देव की जयंती

देहरादून : 11 नवंबर को  ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती प्रकाश पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बीबीए की छात्रा सिमरन जीत कौर ने जपजी साहिब का पाठ किया। साथ ही मूलमंत्र का पाठ कर अंग्रेजी में उसका अर्थ भी समझाया। सिखों के पहले गुरु और महान समाज सुधारक गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्राफिक एरा विवि परिसर को फूलों से सजाया गया।


Image result for graphic era deemed university


सुबह नौ बजे विश्वविद्यालय में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के आगमन पर पूरे रास्ते का गंगाजल से शुद्धिकरण करने के साथ ही फूलों से स्वागत किया गया। सत श्री अकाल जो बोले सो निहाल के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। रागी कुलदीप सिंह ने अपने जत्थे के साथ सबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गुरु का लंगर भी तैयार किया। इस मौके पर कुलपति डॉ. राकेश कुमार शर्मा, उप कुलपति एनएन नागराजा, हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला आदि रहे।


Post a Comment

0 Comments