अयोध्या : गुरुनानक देव महाराज ने सदैव समाज के एकजुटता, आपसी सौहार्द एवं प्रेम व स्नेह का संदेश दिया है आज उनके 550 वे प्रकाशपर्व पर हम उन्हे नमन करते है। उक्त उदगार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति- के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने स्थानीय शुभम हाट सुभाषनगर मे प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य मे निकली शोभायात्रा का स्वागत करते हुए आगे कहा कि पूज्य गुरुनानक देव महाराज के दिखाये गए मार्ग पर चलकर नि:संदेह हम सभी समाज को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकते है।
शोभायात्रा गुरुनानकपुरा स्थित गुरुद्वारा से प्रारम्भ होकर जमुनिया बाग, चैक, बजाजा, मोतीबाग होते हुए शुभम हाट सुभाषनगर पहुँची, जहां केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों ने अपने अध्यक्ष के नेतृत्व मे शोभायात्रा का पुष्पवर्षा, पूजन-अर्चन एवं प्रसाद वितरण करते हुए स्वागत किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल व समाजसेवी वेदप्रकाश राजपाल एवं वरिष्ठ पदाधिकारी केशव बिगुलर, तारकेश्वर शर्मा, बजरंगी साहू, सुप्रीत कपूर, रोहित अग्रवाल, अंकुश गुप्ता, विवेक साहू, अवधेश तिवारी, रोहिताश्व चंद राजू, राजू जायसवाल, अखिलेश पाठक, रंजीत शर्मा, संजय श्रीवास्तव, अखिलेश वैश्य, अंजनी पाण्डेय, नीरज चैरसिया, पवन वर्मा, अंकित जायसवाल तथा तुषार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box