Latest Update

गुरु नानक जयंती के अवसर पर हुई 450 मरीजों की मुफ्त जांच

देहरादून : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर मंगलवार को सेवला खुर्द में गुरु नानक देव एजूकेशनल सोसायटी 
के द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था । इस शिविर में 450 मरीजों ने चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त में अपनी जांच करवाई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया । इस दौरान मरीजों की हीमोग्लोबिन, शुगर और यूरिक एसिड की मुफ्त में जांच की गई एवं उन्हें दवा भी दी गई।



सोसायटी के प्रबंध निदेशक सरदार गुरदेव सिंह वार्ने ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने दुनिया को मानवता की सेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा हमें भी गुरु नानक देव जी के पदचिन्हों पर चलना चाहिए । शिविर में डा. महेंद्र पंत, डा. आजाद बी सैनी, डा. ममता गुप्ता, डा. सुशील ओझा, डा. विवेक शर्मा, डा. सीपी तिवारी, डा. अनुराग शर्मा, डा. शेरन शेफर्ड ने लोगों की जांच की। इसके बाद मरीजों एवं अन्य लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर दिनेश कुमार गुप्ता, प्रचार्य डा. रश्मि ढ़ींगरा, डीके गुप्ता ,डा. शबाना आजमी, डा. आरएस सिंह, डा. अश्वनी शर्मा, शिक्षक और अन्य स्टाफ आदि मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments