देहरादून : जन संवाद समिति उत्तराखंड की ओर से रविवार शाम 5:30 बजे नगर निगम सभागार में जनगीत एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच गणमान्य लोगों को जन संवाद समिति सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर कलाकारों ने नाटक पाणी की गाणी से लोगों को पानी की बर्बादी के प्रति चेताया।
मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में शहीदों के लिए स्मारक स्थल के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले पंडित महावीर शर्मा रहे। उन्हें जनसंवाद की ओर से विशेषतौर पर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि यूकॉस्ट के निदेशक डा. राजेंद्र डोभाल रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष शीशराम कंसवाल ने सभी अतिथियों और गणमान्य लोगों का स्वागत किया। इस दौरान जनगीत गायक सतीश धौलाखंडी ने उत्तराखंड की संस्कृति और सरोकार से जुड़े गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरनगर कांड, इससे जुड़े लोगों को समर्पित एक वृतचित्र भी दिखाया गया। कार्यक्रम में जयदीप सकलानी, अंबुज शर्मा, लोकेश मिश्रा, नीलकंठ भट्ट, जयदेव भट्टाचार्य, विनोद बगियाल, सुरेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box