देहरादून : गूगल के नवलेखा द्वारा शुक्रवार को देहरादून के बाईपास रोड पर स्थित सेफेस्ट सरोवर होटल में स्थानीय पत्रकारों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का मकसद वेबसाइट से जुडी हुई जानकारी देना था , वर्कशॉप में ये बताया गया कि गूगल सर्च इंजन किस तरह काम करता है । किस तरह आप अपनी वेबसाइट को सर्चिंग में ला सकते हैं।
वेबसाइट क्रोलिंग किस तरह काम करती है उसकी इंडेक्सिंग किस तरह होती है। आपको बता दे वेबसाइट एक स्पाइडर की तरह काम करती है। जब भी आप कोई कंटेंट वेबसाइट के वेबपेज में डालते हैं तो स्पाइडर उस कंटेंट की क्रोलिंग करता है , फिर उसके बाद कंटेंट की इंडेक्सिंग करता है फिर जा के कहीं वो कंटेंट यूजर तक पहुँचता है। क्रोलिंग का मतलब आपके कंटेंट को छांटने से है , और इंडेक्सिंग का मतलब कंटेंट को सही जगह व्यवस्थित करना होता है ।
वर्कशॉप में मौजूद स्थानीय पत्रकार
वर्कशॉप में यह भी जानकारी दी गई कि एडसेंस से आप किस तरह रेवेन्यू जनरेट कर सकते है । एडसेंस आपकी वेबसाइट पे आपको किसी प्रोडक्ट का प्रचार करने का मौका देता है और उससे जो भी रेवेन्यू जेनेरेट होता है उसका 68% हिस्सा आपको देता है । नवलेखा इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन पहले भी कर चुका है । वर्कशॉप का मकसद ऑफलाइन से ऑनलाइन पब्लिशर होने के फायदे से रु-ब-रु करवाना था ।
वेबसाइट की जानकारी देती मि. गिरीजा
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में 130 करोड़ से ऊपर की आबादी में से लगभग 43 करोड़ लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है और वह ऑफलाइन से ज्यादा महत्व ऑनलाइन को देते हैं। इसके साथ ही आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि भारत में इंग्लिश से ज्यादा दूसरी भारतीय भाषाओँ को महत्व दिया जाता है। दूसरी भाषा में भी हिंदी भाषा सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन पसंद करते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 तक हिंदी के ऑनलाइन यूजर 53 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देंगे। नवलेखा का मकसद ये भी है की किस तरह से हम अपनी मातृ भाषा को बढ़ावा दे इसके साथ ही समय की मांग को देखते हुए ऑनलाइन पब्लिकेशन को अपनाए । ऐसा करने से हम अपनी बात को ज्यादा लोगो तक आसानी से पहुंचा सकते है जिसमे नवलेखा काफी मददगार साबित हो सकता है ।
गिरीजा मैम और टीम नवलेखा
वर्कशॉप के आयोजन के दौरान नवलेखा की तरफ से मि. गिरीजा ने पूरे कार्यकर्म का संचालन किया और पत्रकारों को वेबसाइट से जुडी विस्तृत जानकारी दी। उनके अलावा सन्नी कुमार, मनन आनंद, राहुल कटारिया और नवलेखा की पूरी टीम मौजूद रही।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box