Latest Update

पर्यावरण संरक्षण का अच्छा उदाहरण है देहरादून का जू : राज्यपाल

देहरादून : उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य देहरादून स्थित मालसी डियर पार्क में भ्रमण के लिए गई थी।  वहां के नज़ारे को देख के वह बहुत आनंदित हुई और वहां के पर्यावरण के सरक्षण को देख कर उन्होंने कहा कि यहाँ का पर्यावरण, संरक्षण के लिए देहरादून का जू हम सबके लिए एक उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही हम वन्य जीवों की रक्षा कर सकतेे हैं व प्रकृति की अनमोल धरोहर को संजो कर रख सकते है।

Image result for baby rani maurya governor 

राज्यपाल बेबी मौर्य मंगलवार को मसूरी रोड, मालसी स्थित देहरादून जू का भ्रमण करने गई। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मंगलवार को परिवार संग जू का भ्रमण करने पहुंची थी।  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जू पालिथीन निस्तारण, सफाई व्यवस्था आदि की काफी सराहना की।

Image result for malsi deer park dehradun

साथ ही उन्होंने जू में बने केक्टस गार्डन में कुछ देर समय भी बिताया । जू के वन क्षेत्राधिकारी एमएम बैंजवाण ने लक्ष्मी कमल का पौधा देकर राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल जू का भ्रमण करने अपने परिवार के साथ यहां आई थी और उन्होंने वहाँ मौजूद वन्य जीव-जन्तु के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली ।

Post a Comment

0 Comments