राजकोट : भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा T20 मैच खेला जाएगा भारत पर सीरीज बराबरी करने का दबाव बना रहेगा । भारत और बांग्लादेश की टीम फिर एक बार आमने-सामने होगी ।
पहले T20 मैच में बांग्लादेश ने भारत के 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से मैच अपने नाम कर लिया था । अब भारत के ऊपर ही दबाव रहेगा कि वह आज के मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करें भारत पर सीरीज बराबरी का दबाव ही नहीं है बल्कि आज के मैच में चक्रवाती तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है ।जहां पहले मैच में दोनों टीमे दिल्ली में होने वाले प्रदूषण का सामना कर रही वही इस मैच में तूफान का खतरा मंडरा रहा है ।अगर भारत यह मैच हार जाता है तो वह सीरीज अपने हाथ से गवा ही देगा परंतु अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी इसका असर पडेगा । कप्तान विराट कोहली को आराम दिए जाने के बाद रोहित शर्मा T20 मैच की कप्तानी कर रहे हैं । पहले T20 मैच में हारने के बाद आज होने वाले दूसरे T20 मैच में भाारतीय टीम में बदलाव देखा जा सकता है । संजू सैमसंग को इस मैच में मौका दिया जा सकता है, साथ ही साथ मनीष पांडे को भी इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है भारत की सबसे बड़ी चिंता उसकी अनुभवहीन गेंदबाजी है और यह पहले मैच में साफ़ दिखाई दिया कि किस तरह से खलील अहमद ने अपने 19वें ओवर में लगातार चार चौके लगवा दिए उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है
दमदार बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ खेले गए नौ T20 मैचों में पहली बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही । इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम का मनोबल भी काफी बढ़ गया है और वह आज के मैच में अपनी पूरी जान लगा देगी ।
बांग्लादेश की तरफ से पहले मैच में मुसाफिर हीरो बनकर उभरे हैं उन्होंने 60 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया ।
हमारे चैनल को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
https://m.youtube.com/channel/UCwVn0Ze6scX6rwkz2ziQEZQ
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box