सर्दियों में आपकी कार को भी मौसम का सामना करना होता है। चाहे उसकी बैटरी का मामला हो या टायर का या फिर लाइट और एग्जॉस्ट सिस्टम का, ध्यान नहीं देंगे तो वे आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। इस मौसम में अपनी कार का ध्यान कैसे रखें, बता रहे हैं पंकज घिल्डियाल
जिस तरह बदलते मौसम में आप अपनी सेहत का अतिरिक्त ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपनी कार का भी ध्यान रखना चाहिए। ताकि आपको ड्राइव करने में किसी परेशानी का समाना न करना पड़े।
कार बैटरी
सर्दियों में कार की बैटरी पर सबसे अधिक असर पड़ता है। सर्दी के मौसम में बैटरी का खास ध्यान रखना पड़ता है। अगर कार की बैटरी 3 साल पुरानी हो चुकी है तो अपने मैकेनिक से एक बार जरूर चेक करवा लें और जरूरत हो तो तुरंत बैटरी बदलवा लें। इसके अलावा बैटरी के टर्मिनल को नियमित रूप से चेक करें। अगर कुछ पाउडर जमा हो रहा है तो उसे किसी सख्त ब्रश से साफ कर लेना चाहिए ।
टायर
सर्दी के मौसम में नमी के कारण सडक़ें अकसर गीली रहती हैं। आप जानते ही हैं कि गीली सडक़ों पर टायरों के फिसलने का खतरा सबसे अधिक रहता है। अगर टायर घिस गए है तो तुरंत बदलवा ले ,इसके अलावा टायर में हवा का भी ध्यान रखें और समय-समय पर टायर की हवा चेक करवाते रहें।
एग्जॉस्ट सिस्टम
एग्जॉस्ट सिस्टम चेक करवाने से आप जान पाएंगे कि आपकी गाड़ी में कहीं कार्बन मोनो ऑक्साइड या कार्बन डाइ ऑक्साइड की लीकेज तो नहीं है। दरअसल सर्दियों में अकसर कार का केबिन बंद ही रहता है और अगर कहीं कोई लीकेज हुई तो यह आपके लिए और आपके परिवार के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
लाइट्स
इन दिनों आपको अपने फॉग लैंप के साथ अन्य लाइट्स को चेक करवा लेना चाहिए। हेडलाइट्स की जांच करवा कर देख लें कि उसकी लाइट सही जगह पर रोशनी दे रही है या नहीं। ड्राइव करते हुए खासतौर पर हाइवे में लाइट्स की महत्ता को अधिक समझा जा सकता है। इसमें लापरवाही आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
समय पर कराए कार की सर्विस
समय पर सर्विस करवाने से गाड़ी के स्टार्ट न होने जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। सर्विस का फायदा यह होता है कि किसी छोटी समस्या को बड़ी होने से पहले ही जांच कर दूर कर दिया जाता है। कार का इंजन ऑयल चेक करें, साथ ही इंजन की बेल्ट और हौज भी मैकेनिक से चेक करवा लें। ऑयल फिल्टर को भी समय पर चेंज करवाते रहें।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box