Latest Update

शिवसेना के नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से की मुलाकात

मुंबई : महाराष्ट्र  की  राजनीति ने फिर नया मोड़ ले लिया है  सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है। दोनो ही  पार्टी झुकने को तैयार नहीं है, भाजपा अपने रुख पर कायम है। शिवसेना भी 50-50 की मांग पर खड़ी हुई है । भाजपा-शिवसेना के बीच चल रही इस खींचतान पर एनसीपी भी निगाहें टिकाए हुए हैं । शिवसेना के नेता संजय राउत एनसीपी प्रमुख आज शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं।


महाराष्ट्र के सियासी हालातों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश की राजनीति में जल्द ही कोई नया समीकरण बन सकता है। इस बीच संजय राउत ने एक ट्वीट भी किया है जिसके साथ ही उन्होंने संकेत भी दे दिया हैं।


शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'जो लोग कुछ भी नहीं करते हैं, वो कमाल करते हैं...।' संजय राउत के इस ट्वीट को भाजपा के साथ चल रही शिवसेना की तकरार से जोड़कर देखा जा रहा है। इस ट्वीट के बाद संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की। वहीं, मीडिया से बात करते हुए बुधवार को संजय राउत ने कहा, 'हम केवल उस प्रस्ताव पर ही चर्चा करेंगे, जिसपर विधानसभा चुनाव से पहले सहमति बनी थी। उनका साफ इशारा 50-50 फॉर्मूूले की तरह था ।


शिवसेना ने कहा अगर हमने ठान लिया तो सरकार बना लेंगे


शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सत्तारूढ़ पार्टी के एक मंत्री का कहना है कि अगर महाराष्ट्र में सरकार का घठन नही हुआ तो राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। अगर शिवसेना ने ठान लिया तो राज्य में हम सरकार बनाने के लिए जरूरी नंबर भी हासिल कर सकते हैं, हमे बीजेपी धमकी न दे  । शिवसेना 50-50 फार्मूले के आधार पर ही सरकार बनाने को लेकर अड़ी हुई है । इस बीच खबर ये है कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी शिवसेना-बीजेपी में मध्यस्थता करने में जुटे हैं ।  दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस ने आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है ,आर एस एस भी पूरे मामले पर अपनी नजर लगाए बैठा है ।


हमारे चैनल को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


https://m.youtube.com/channel/UCwVn0Ze6scX6rwkz2ziQEZQ


Post a Comment

0 Comments