Latest Update

शोहरत मिलने के बाद दिमाग खराब हो गया था : आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म बाला के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान हुई बातचीत में आयुष्मान ने फेम के बाद मिलने वाले स्टारडम पर बात करते हुए कहा कि वह ध्यान रखते हैं कि उनका दिमाग फेम की वजह से कभी खराब न हो। आयुष्मान की मानें तो शुरुआती दिनों में जब पहली बार लोगों का अटेंशन मिला तो संभाल नहीं पाए थे।


मैं खुद को स्टार समझने लगा था


आयुष्मान बताते हैं, यह बात साल 2002-2003 की बात है। मैं 17-18 साल का था और एक रिएलिटी शो पॉप-स्टार में चंडीगढ़ से मैं इकलौता लडक़ा था, जो सिलेक्ट हो गया था।


Image result for ayushmann khurrana


लोग मुझे बहुत ज्यादा अटेंशन देने लगे थे, लड़कियां और लडक़े सब बहुत अटेंशन देते थे। तब मैं खुद को स्टार समझने लगा था। उस समय के मिले फेम से मेरा दिमाग खराब हो गया था। मैंने ब्रेकअप भी कर लिया था।


फेम के बाद दिमाग खराब होने कि गलती मैंने बहुत जल्दी कर ली थी


कहने का मतलब है कि मैं उस दौर से गुजर चुका हूं, जब लोग कहते थे कि इसका दिमाग खराब हो गया है। फेम के बाद दिमाग खराब होने कि गलती मैंने बहुत जल्दी कर ली थी, यह अच्छी बात भी है। लोगों का दिमाग कभी भी खराब हो सकता है, इसकी कोई उम्र नहीं होती, 50-60-70 की उम्र, मतलब कभी भी आपका दिमाग खराब हो सकता है।

दिमाग जितना जल्दी खराब हो जाए उतना अच्छा है, आप लडख़ड़ा कर वापस आ जाते हैं। जब वह रिऐलिटी शो पॉप-स्टार खत्म हो गया, 1-2 साल बीत गए तो सब कुछ बैक टु नॉर्मल हो गया। अब घर का काम तो करना ही पड़ता था, बिजली का बिल जमा कराने जाता तो लोग मेरी और इशारा करते हुए कहते, वह देखो जो टीवी में आता था, लाइन में खड़ा है।


फेम मिलना आसान है, सफलता मिलना मुश्किल


रोडीज के बाद जब मार्किट से ब्रेड-अंडे लेने जाता तो लोग कहते, वह देखो, रोडीज अंडा लेने आया है। यह फेम वैगरह आपके दिमाग की उपज है। हम अक्सर फेम को सक्सेस के साथ जोड़ देते हैं, वह होता नहीं है। हर इंसान सोचता है कि अगर वह फेमस है तो सक्सेसफुल है, ऐसा नहीं है। फेम सफलता का बाय प्रॉडक्ट है, आप सफल हो गए हैं तो फेमस हो जाते हैं। आज-कल फेम मिलना आसान है लेकिन सफलता मिलना मुश्किल होता है।
आयुष्मान की फिल्म बाला में उनके अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं। बाला के ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही उसके साथ एक के बाद एक मुसीबतें जुड़ती जा रही हैं। गाने से लेकर रिलीज़ की तारीख पर होने वाले विवाद के बाद अब इस मूवी पर स्टोरी को चुराने का आरोप लगा है। कमल कांत चंद्रा नाम के डायरेक्टर ने दावा किया है कि बाला में दिखाई जाने वाली स्टोरी उसकी बायॉपिक में से ली गई है। यह फिल्म 8 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ हो चुकी है ।


Post a Comment

0 Comments