मई दिल्ली : अयोध्या राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी भी वक्त आ सकता है । सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का रिटायरमेंट 17 नवंबर को होना है उनके रिटायरमेंट में मात्र 10 दिन ही बचे हैं । इसीलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है किसी भी समय अयोध्या मामले का फैसला आ सकता है ।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है और राज्यों को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं । किसी भी तरह की अप्रिय घटना को गंभीरता से लिया जाए ,छोटी से छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखी जाए।इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के चार हजार अतिरिक्त जवानों को यू.पी.भेजा है। यू.पी. सरकार ने भी सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी है । हनुमान गढ़ी में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । द्रोण कैमरे से भी पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है । केंद्र सरकार पूरे मामले पर अपनी निगरानी रखे हुए हैं। यूपी के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सुरक्षा चाक चाक-चौबंद की गई है । सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है ताकि किसी तरह की कोई अफवाह न फैले । अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । रेलवे ने भी एडवाइजरी जारी कर सुरक्षा के कड़ेेेेे इंतजाम करने को कहा है
प्रधानमंत्री मोदी ने की शांति की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शांति की अपील की है । उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर न ही कोई जश्न मनाएं और ना ही कोई इसके खिलाफ शोक मनाए सभी पक्षों को फैसले को शांति से स्वीकार करना चाहिए और शांति,आपसी भाईचारे को बनाए रखना चाहिए ।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी नेताओं और मंत्रियों को गलत बयान देने से बचने को कहा है।
धर्म गुरु और नेताओं की शांति अपील
धर्मगुरुओं ने भी अपने-अपने पक्षों से शांति की अपील की है उन्होंने देश में भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने को कहा है । इससे पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी हिंदू-मुस्लिम दोनों ही धर्म गुरुओं से मुलाकात करके शांति का माहौल बनाए रखने का संदेश देने की अपील की । आर एसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा है कि सभी पक्षों को शांति से फैसले को स्वीकार करना चाहिए । बीसपी सप्रीमो मायावती ने भी कहा है कि लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए साथ ही लोगों को भी शांति बनाए रखनी चाहिए ।
मुख्यमंत्री योगी का अतिरिक्त हेलिकॉप्टर रखने का फैसला
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले के दिन यू.पी में अतिरिक्त हेलिकॉप्टर रखने का फैसला लिया है। यह हेलिकॉप्टर पूरे इलाके की निगरानी करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके । सुरक्षा के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस अधिकारियों व अफसरों के साथ मीटिंग की और सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की ।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और चैनल को सबस्क्राइब करें -
https://m.youtube.com/channel/UCwVn0Ze6scX6rwkz2ziQEZQ
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box