Latest Update

स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में निगम पार्षदों के साथ मुलाकात की और उनसे स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि यद्यपि शहर में स्वच्छता के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं, फिर भी इस दिशा में हम सभी को विशेष  ध्यान देने की आवश्यकता है , उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य से जुड़ा विषय भी है और हमे स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए ।



  पार्षद और मेयर गामा, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ में


वहां मौजूद सभी निगम पार्षद मुख्यमंत्री की बात से सहमत दिखे। मुख्यमंत्री आवास में महापौर सुनील उनियाल गामा के साथ बड़ी संख्या में पधारे नगर निगम पार्षदों ने मुख्यमंत्री से भेंट की। इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी निगम पार्षदों से अपने-अपने वार्डों की समस्याओं व स्वच्छता के समाधान के प्रति भी सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान हम सबका दायित्व है और हम सभी जनप्रतिनिधियों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए । इस अवसर पर  राजपुर विधायक खजान दास, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल , महापौर सुनील उनियाल गामा , अजय भट्ट  व पार्षद आदि भी उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments