Latest Update

25 नवंबर 2020 की डेडलाइन, कैसे होंगे तीन फ्लाईओवर पूरे

हरिद्वार : हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए तीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अभी भी अधर में लटका हुआ है। जहां एक ओर कई फ्लाईओवर निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी ओर कुंभ में आने वाली भीड़ के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने वाले तीन फ्लाईओवर पर काम अब तक शुरू  भी नहीं हो पाया है जबकि इन्हे 25 नवंबर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था  अब बस 11 महीने का ही समय शेष रह गया है ।


Image result for flyover haridwar for kumbh mela


हरिद्वार में हो रही तैयारियों को देख कर ऐसा बिल्कुल  नहीं लगता कि यहां साल भर  बाद विश्व का वह सबसे बड़ा कुंभ मेला लगने वाला है। कुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। देश ही नहीं दुनिया भर से लोग कुंभ मेले को देखने आते हैं। चार साल पहले तीन फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हुआ था ये फ्लाईओवर हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनखल, ज्वालापुर और बहादराबाद में बनने है । इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपया खर्च किया जा चुका है लेकिन चार साल के बाद भी फ्लाईओवर का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। 


आज भी यह आधे अधूरे फ्लाईओवर सिस्टम की व्यवस्थाओं को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने इन तीनो फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने के लिए 25 नवंबर 2020 की डेडलाइन दी थी, बावजूद इसके धरातल पर कोई काम शुरू होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि हरिद्वार-देहरादून के बीच बन रहे फ्लाईओवरों पर काम काफी तेजी से चल रहा है। अब बस उम्मीद ही की जा सकती है कि बचे हुए 11 माह में फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाए। 


Post a Comment

0 Comments