भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 के स्थान पर पहुँच गए हैं । उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ते हुए न.1 का स्थान हासिल किया । विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके कारण उनकी रैंकिंग में ये सुधार आया है ।
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 923 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके और इसका असर रैंकिंग पर भी पड़ा। स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में केवल 4 रन बनाए जबकि ऐडिलेड टेस्ट में वह 36 रन बना सके। वहीं, विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में 136 रन की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे। बावजूद इसके विराट न.1 का स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box