दिल्ली कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने राजधानी में रविवार सुबह रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी के भीषण अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया और इस हादसे के लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया।
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ और पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और उनके परीजनों को सांत्वना दी। चोपड़ा ने इस अग्निकांड के लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह हादसा इलाके में अव्यवस्था और गलियों में फैले तारों के जंजाल की वजह से हुआ है।
सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली सरकार की तरफ से मृतकों और घायलों के परिजनों को राहत राशि दिए जाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी के मौत की भरपाई पैसों से नहीं कर सकते । पूरी दिल्ली में इस तरह की तंग गालियां है और वहां पे तारो का जाल बिछा है। साथ ही कई अवैध कारखाने भी चल है पर दिल्ली सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने दिल्ली नगर निगम को भी इस आगजनी की घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। इस बैग फैक्टरी में ज्यादातर बिहार के लोग काम करते थे।
दिल्ली में होने वाली ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की दर्जनों घटनाये हो चुकी है। इस तरह की घटना देश की राजधानी में होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box