Latest Update

बसों के खरीद की हो निष्पक्ष जांच : उत्तराखंड क्रांति दल

देहरादून : उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से खरीदी गई 150 बसों में खामियां मिलने के मामले में उक्रांद ने खरीद पर सवाल खड़े करते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। कचहरी रोड स्थित उक्रांद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई ने कहा कि परिवहन निगम में विवाद सामने आते रहते हैं।


Image result for uttarakhand bus news


इस बार तो खरीदी गई बसों को लेकर परिवहन निगम की किरकिरी हुई है। टाटा कंपनी से खरीदी गई बसों के गियर लीवर में कमियां होने के साथ ही अन्य कमियां सामने आयी। बौड़ाई ने सवाल उठाया कि बसो की खरीद से पहले टेंडर प्रक्रिया में तकनीकी स्थिति क्यों नहीं देखी गई। जब इन बसों खरीद के लिए करार होने वाला था तो उससे पहले एक्सपर्ट से क्यों नहीं जांच करायी गई। इतना बड़ा जोखिम आखिर कैसे अधिकारियों ने ले लिया। यह भी देखा जाएगा कि आखिर कौन कौन अधिकारी खरीद में शामिल थे।


उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन निगम को चलाने में असफल रही है। इसलिए दल की मांग है कि विभागीय मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। दल मांग करता है कि पूरी खरीद को लेकर सरकार निष्पक्ष जांच कराए। नहीं तो उक्रांद इस प्रकरण को लेकर जनता के पास जाएगा।


Post a Comment

0 Comments