Latest Update

डीएवी कालेज : दो छात्र गुटों के हुई जमकर मारपीट

देहरादून : डीएवी कालेज में आज दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। अध्यक्ष पद के निर्दलीय गुट और आर्यन संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच पुराने विवाद को लेकर बहस के बाद मारपीट हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया। छात्र गुटों के बीच बीते रोज भी मारपीट की घटना हुई थी।


Image result for dav college dehradun


डीएवी कालेज में अध्यक्ष पद पर काबिज निर्दलीय गुट के कार्यकर्ता और आर्यन संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच गत रविवार को एक शादी समारोह में विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि इस विवाद में एक छात्र को कई चोटें आयी थी। इस प्रकरण के बाद बीते रोज जब एक बार फिर दोनों गुट आमने-सामने आये तो उनमें फिर विवाद हो गया था। जिसे पुलिस ने बामुश्किल निपटाया। आज एक बार फिर छात्रों के दोनों गुट आमने-सामने आ गए और उनमें फिर एक बार विवाद होना शुरू हुआ। जिसके बाद छात्रों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस बीच मामले की सूचना एक बार फिर पुलिस को मिली तो  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली और छात्रों को हटाया गया।


Post a Comment

0 Comments