देहरादून : डीएवी कालेज में आज दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। अध्यक्ष पद के निर्दलीय गुट और आर्यन संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच पुराने विवाद को लेकर बहस के बाद मारपीट हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया। छात्र गुटों के बीच बीते रोज भी मारपीट की घटना हुई थी।
डीएवी कालेज में अध्यक्ष पद पर काबिज निर्दलीय गुट के कार्यकर्ता और आर्यन संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच गत रविवार को एक शादी समारोह में विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि इस विवाद में एक छात्र को कई चोटें आयी थी। इस प्रकरण के बाद बीते रोज जब एक बार फिर दोनों गुट आमने-सामने आये तो उनमें फिर विवाद हो गया था। जिसे पुलिस ने बामुश्किल निपटाया। आज एक बार फिर छात्रों के दोनों गुट आमने-सामने आ गए और उनमें फिर एक बार विवाद होना शुरू हुआ। जिसके बाद छात्रों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस बीच मामले की सूचना एक बार फिर पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली और छात्रों को हटाया गया।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box