Latest Update

दिल्ली के अनाज मंडी की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग , 43 की मौत ,56 को सुरक्षित बचाया गया

दमकल की 27 गाडियों ने पाया आग पर काबू , दम घुटने से हुई अधिकांश लोगों की मौत


राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में स्कूल बैग बनाने और पैकेजिंग करने वाली एक फैक्ट्री में आज सुबह-सुबह भीषण आग लगने की खबर मिली हादसा करीब सुबह 5 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है । बताया जा रहा है की ये फैक्टरी अवैध रूप से चल रही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड  की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची बड़ी मुश्किल से दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। रास्ता सकरा होने के कारण दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि आग मध्यम कैटेगरी की थी फिर भी बैग बनाने के लिए रखे फोम वगैरह की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया। अब तक कुल 56 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि इस घटना में 43 लोगों मौत हो चुकी है। घायलों का इलाज़ राम मनोहर लोहिया, हिंदू राव अस्पताल, एलएनजेपी, लेडी हार्डिंग आदि अस्पताल में चल रहा है ।


Image result for anaj mandi fire


दिल्ली सरकार देगी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा   


बता दें कि दमकल विभाग को सुबह 5.22 बजे आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद मौके पर दमकल के वाहनों को भेजा गया। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, अब तक 56 लोगों को बचाया गया है।  उन्होंने बताया ज्यादातर लोगो की मौत धुएं की वजह से दम घुटने से हुई । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया तथा मृतकों के परिजनों को दिल्ली सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषण की गई। उन्होंने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। 


दिल्ली बीजेपी भी देगी 5-5 लाख का मुआवजा : मनोज तिवारी 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी घटना स्थल पर पहुँच कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा दिल्ली बीजेपी अपनी तरफ से मृतक के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा देगी और घायलों को 25-25 हजार देगी। मनोज तिवारी ने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा मुसीबत की इस घडी में हम सभी परिजनों के साथ है। उनसे पहले बीजेपी के केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर भी वहां पहुंचे थे।


राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर के हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया। गृहमंत्री अमित शाह ,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी हादसे पर दुःख जताया। 


भवन मालिक का भाई गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश


अनाज मंडी में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अब तक 43 लोगों की मौत हो गई ,मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों का इलाज राम मनोहर लोहिया, हिंदू राव अस्पताल, एलएनजेपी, लेडी हार्डिंग आदि अस्पताल में चल रहा है । मामले में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है और फैक्ट्री के मालिक की तलाश की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments