देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्लीवासियों को फ्री वाई फाई देने का एलान किया है । इसके लिए आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार ने कमर कस ली है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कि दिल्ली में अब फ्री वाई फाई की सुविधा मिलेगी । फ्री वाई फाई की सुविधा 16 दिसंबर से शुरू होगी। इसमें करीब 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा फ्री वाई फाई से हजारो छात्रों और हेल्थ सेक्टर के लोगों को फायदा होगा।
11 हजार हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे
पहले 100 हॉट स्पॉट की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी। इसका जो भी रेंट होगा और सरकार कंपनी को हर महीने के हिसाब से पैसा देगी। कुल मिलाकर पूरी दिल्ली में 11 हजार हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। 4 हजार हॉट स्पॉट बस स्टॉप और 7 हजार बाजार और आरडब्ल्यू में लगाए जाएंगे ।
केजरीवाल ने कहा हर सप्ताह 500 हॉट स्पॉट और छह महीने के अंदर 11 हजार हॉट स्पॉट लग जाएंगे। हर आधे किलोमीट में एक हॉट स्पॉट होगा,जिसकी रेंज 100 मीटर रेडियस होगी। हर व्यक्ति को 15 जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा, जिसकी स्पीड 100 एमबीपीएस होगी। एक हॉट स्पॉट पर 150 से 200 लोग जुड़ सकते हैं। इसके लिए एक एप बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इससे पहले दिल्ली वालों को फ्री बिजली, पानी और बस सफर जैसी रियायतें भी दे चुके हैं। वर्ष 2015 में हुए चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कुछ समय बचा है, हो सकता है अभी कुछ और चुनावी घोषणाएं सुनने को मिले।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box