Latest Update

दिल्ली पब्लिक स्कूल के 150 छात्रों ने किया एनआईवीएच का भ्रमण

देहरादून : दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून (डीपीएस ) के छात्रों ने एनआईवीएच का भ्रमण किया, छात्रों की संख्या 150 थी। भ्रमण का मकसद एनआईवीएच में रह रहे दृष्टि दिव्यांग छात्रों की जीवटता और उनकी कार्यशैली को देखना था। उनकी जीवन शैली को देख कर सामान्य छात्र उत्साहित और हैरान हुए बिना भी नहीं रह सके।


Image result for dps school visit nivh


डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने दिव्यांग छात्रों से मिलकर उनका हालचाल जाना। पठन-पाठन की शैली के साथ उनकी दिनचर्या के बारे में भी जानकारी ली। संस्थान के अधिकारियों ने इस मौके पर डीपीएस के छात्रों के एनआईवीएच के विभिन्न अनुभागों और इनकी कार्यशैली की भी जानकारी दी।


संस्थान के निदेशक नचिकेता राउत ने कहा कि इस मौके पर दिव्यांग छात्रों और सामान्य छात्रों के मध्य एक समानांतर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। साथ ही छात्रों ने अपने दृष्टि दिव्यांग और अन्य श्रेणी के दिव्यांग छात्रों की कठिन चुनौतियों को आभास करने के लिए व्हीलचेयर का भी प्रयोग किया।


Post a Comment

0 Comments