Latest Update

ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए डीएफओ से लगाई गुहार

हल्द्वानी के गौलापार गांवों में जंगली व आवारा पशुओं से फसलों को बचाने की मांग को लेकर किसान वन प्रभाग कार्यालय जा धमके। उन्होंने डीएफओ का घेराव कर जानवरों का प्रवेश रोकने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की। गौलापार के तमाम किसान शुक्रवार को हीरानगर स्थित तराई पूर्वी वन प्रभाग के कार्यालय पहुंचे।



   डीएफओ को अपनी समस्या से अवगत कराते ग्रामीण


उन्होंने लंबे इंतजार के बाद डीएफओ नितिश मणि त्रिपाठी का घेराव किया। उनका कहना था कि पिछले लंबे समय से गौला रेंज के बसंतपुर, मदनपुर, दानीबंगर, नई बस्ती आदि गांवों में हाथी व नीलगाय के साथ ही तमाम जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मक्का, धान, सोयाबीन, उड़द, गन्ना, गेहूं, टमाटर, मटर, गोभी समेत तमाम सब्जियों को खा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह चुफाल ने बताया कि किसानों को खासा नुकसान हो रहा है, वन विभाग की ओर से तय मुआवजा काफी कम है। उन्होंने किसानों को फसल की लागत का मुआवजा दिलाने के साथ ही फसल बीमा का लाभ दिलाए जाने की मांग उठाई। किसानों ने जानवरों की रोकथाम को शीघ्र करीब 1.5 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार बनाने पर जोर दिया। डीएफओ त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। जल्द धन स्वीकृत होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments