भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-20 में आठ विकेट से मिली हार पर निराशा जताते हुये खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा हमें दोनों मैचों में खराब फील्डिंग की और कई कैच भी छोड़े। कप्तान कोहली ने खराब फील्डिंग पर खुलकर अपनी नाराजग़ी जाहिर की है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली
भारत के दूसरे मैच में हराने से सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गयी है। अब तीसरे टी-20 मैच से विजेता घोषित होगा। भारत ने दूसरे मैच में 170 का संतोषजनक स्कोर बनाया था जिसे वेस्टइंडीज़ ने आसानी से 8 विकेट से जीत लिया । कप्तान ने मैच के बाद कहा, नंबर बहुत कुछ कहते हैं, यह वह भी बता देेते हैं जो कहा नहीं गया। हमने शुरूआती 16 ओवरों तक बढिय़ा बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी चार ओवरों में हम 30 रन ही जोड़ सके। यह चिंता का विषय है हमें आखिरी के ओवरों में रन बनाना सीखना होगा।
विराट ने शिवम की पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा उस पारी की बदौलत हम 170 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे । लेकिन सच कहूं तो विंडीज़ ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली । लेकिन साथ ही हमने बहुत खराब फील्डिंग भी की और ऐसे में हम कितने भी रन बना लें मैच को बचाना मुश्किल होगा ।
उन्होंने कहा हमने एक ही ओवर में दो कैच टपका दिये। अगर हम ये दोनों कैच ले लेते तो परिणाम कुछ और होता । हमें अपनी फील्डिंग को सुधारना होगा । अब मुंबई में तीसरा और अंतिम टी-20 मैच खेला जायेगा। इस मैच से ही सीरीज की विजेता टीम का पता चलेगा।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box