हरिद्वार : ऋषिकेश-रायवाला रेलमार्ग 62 दिन तक बंद होने के कारण तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि दो ट्रेनें हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक आएंगी और यहां से ही वापस भी जाएंगी। काम पूरा होने में 3 फरवरी 2020 तक का समय लगेगा उसके बाद फिर से ट्रेनों का नियमित रूप से संचालन शुरू होगा।
देहरादून स्टेशन के बाद ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बुधवार को ऋषिकेश जाने वाली जम्मू एक्सप्रेस, ऋषिकेश-बांदीकुई हरिद्वार तक आई। इसके बाद यहीं से ही ट्रेन वापस गई। अगले 62 दिनों तक ये दोनों ट्रेने हरिद्वार तक ही आवाजाही करेगी। जबकि बाड़मेर, ऋषिकेश-बांदीकुई पैसेंजर, हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर को चार दिसंबर से 3 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि वर्तमान में हरिद्वार से 17 जोड़ी ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। जबकि रोजाना करीब 37 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता था। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि ऋषिकेश से चलने वाली दो ट्रेनें हरिद्वार से ही आकर वापस जाएंगी। शेड्यूल के मुताबिक 3 फरवरी तक रेल लाइन बिछाने का कार्य चलने तक तीन ट्रेने रद्द रहेंगी। 3 फरवरी के बाद सभी ट्रेनें नियमित रूप से संचालित होगी।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box