Latest Update

इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे समीर सोनी

अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' के साथ टेलिविजन ऐक्टर समीर सोनी भी जुड़ गए हैं। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। समीर इस फिल्म का हिस्सा बन के काफी खुश नजर आ रहे है। 


Image result for sameer soni instagram post of chehra movie


समीर सोनी फिलहाल इमरान हाशमी के साथ शूटिंग कर रहे हैं। समीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह इमरान हाशमी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंनें कैप्शन में लिखा, बेहतरीन, प्रतिभाशाली और कुशाग्र इमरान संग काम करना सुखद। इस समय समीर सोनी और इमरान हाशमी शूटिंग के लिए दिल्ली-एनसीआर में हैं।


फिल्म चेहरे के निर्देशक रुमी जाफरी और फिल्म के प्रड्यूसर आनंद पंडित ने कृति खरबंदा के रवैये के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया है। प्रड्यूसर्स ने कृति खरबंदा के व्यवहार को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और उन्हें चेतावनी भी दी थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म चेहरे में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के अलावा रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डीसूजा और अन्नू कपूर भी अहम किरदारों में हैं। यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।


Post a Comment

0 Comments