करण जौहर के शो कॉफी विद करण में सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन का नाम लेकर उनके साथ डेट पर जाने की बात क्या कही, दोनों की जोड़ी को लेकर मीडिया में जमकर खबरें छपीं। कभी सारा कुछ कहती तो कभी कार्तिक, इस बीच अनन्या पांडे संग उनकी फिल्म पति पत्नी और वो आ गई, फिर क्या था, कार्तिक के साथ अनन्या का नाम भी जुड़ गया।
अब कार्तिक को यह अच्छी तरह समझ में आ गया है कि खबरों में किस तरह बनें रहना है। तभी तो अब उनका दिल न तो सारा के लिए धडक़ रहा है और न ही अनन्या के लिए, कार्तिक खुले आम कह रहे हैं कि अब उन्हें आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण संग रोमांस करना है, वह भी संजय लीला भंसाली की फिल्म में।
कार्तिक इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशनल इंटरव्यू में जुटे हैं। इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि अब वह बॉलिवुड की और कौन सी हसीना के साथ पर्दे पर रोमांस करना चाहते हैं, तो कार्तिक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, वैसे तो मेरी फेवरेट करीना हैं, लेकिन परदे पर मैं आलिया भट्ट के साथ रोमांस करना चाहता हूं। मै इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम और जोडऩा चाहता हूं। मेरी तमन्ना है कि संजय लीला भंसाली कि फिल्म में दीपिका पादुकोण एक अच्छी सी लव स्टोरी वाली फिल्म करूं।
दीपिका के साथ कार्तिक की बॉन्डिंग हाल ही में एयरपोर्ट में देखने को मिली, जब वह दीपिका को अपनी फिल्म के एक गाने का स्टेप एयरपोर्ट पर ही सिखाने लगे। दीपिका और कार्तिक का यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ, बाद में दोनों खूब ट्रोल भी हुए।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box