भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम किया। मैच के हीरो कप्तान कोहली रहे उन्होंने 96 रन की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद के राजीव गांघी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज़ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज़ की तरफ से लेविस ने 40 रनों की आतिशी पारी खेली उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया,पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उनके अलावा ब्रेंडन ने 31 रन 23 बॉल पर और हेटमायर ने 56 रन 41 गेंदों का सामना करते हुए बनाये जिसमे उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने आतिशी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 37 रन बनाए अपनी पारी में पोलार्ड ने 1 चौका और 4 छक्के जड़े। उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
कप्तान कोहली की तूफानी पारी
विशाल लक्षय का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद कप्तान कोहली मोर्चा संभाला। कोहली और राहुल ने मिल कर वेस्टइंडीज़ के गेंदबाजों की खूब धुनाई की के.एल राहुल ने शानदार 62 रनों की पारी खेली उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए, उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया।
राहुल और कप्तान कोहली के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हुई। राहुल के आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने अकेले दम पर मैच जीता दिया। कोहली के तूफ़ान के आगे वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज असहाय नजर आए। कोहली ने मैदान के चारों और चौके-छक्के के बारिश कर दी। कोहली ने अपनी तूफानी पारी में 50 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 94 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के भी लगाए, कोहली की पारी के दम पर भारत ने ये मैच 18.4 ओवर में ही जीत लिया।
मैन ऑफ़ द मैच बने कोहली
कप्तान कोहली द्वारा 94 रन की खेली गई मैच जिताऊ पारी के दम पर उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। कोहली ने सबसे ज्यादा 12 बार मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उनके बाद मो. नबी 11 बार मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं। भारत की ये सबसे बड़ी टी-20 जीत भी है स्कोर का पीछा करते हुए।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box