अभिनेता संजय दत्त जल्द ही फिल्म पानीपत में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने अहमद शाह अब्दाली का रोल निभाया है। जहां दर्शक फिल्म के लिए संजय के लुक से काफी प्रभावित हैं, वहीं संजय अपनी पानीपत की को-स्टार कृति सैनन की ऐक्टिंग से प्रभावित हैं।
संजय पर कृति की ऐक्टिंग इस कदर असर कर गई है कि वह उन्हें अपनी 309वीं गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं।
संजय ने यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में एक कॉमिडी शो के दौरान कही, जहां वह पानीपत के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। यहां संजय ने जेल में बिताए पलों को भी साझा किया और बताया कि कैसे वह अपने जेल टर्म को कम कराने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते थे।
इसी बीच शो के होस्ट ने जब संजय से उनकी गर्लफ्रेंड्स की गिनती के बारे में पूछा जो कि उनकी लाइफ पर बनी बायॉपिक में बताई गई थी, तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें यह गिनती और भी बढ़ानी होगी क्योंकि अभी उनका सफर जारी है।
इसी के तुरंत बाद संजय ने कहा था कि वह कृति की परफॉर्मेंस से इस कदर प्रभावित हैं कि उन्हें अपनी 309वीं गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं।
अब देखना यह होगा कि उनकी वाइफ इस पर कैसे रिऐक्ट करती हैं। साथ ही कृति का रिऐक्शन देखना भी दिलचस्प होगा।पानीपत फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 1761 में हुई पानीपत की लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर और कृति सैनन भी मुख्य किरदार में है।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box