Latest Update

कुंभ से पहले भव्य नजर आएंगे रेलवे स्टेशन

हरिद्वार : हरिद्वार रेलवे स्टेशन कुंभ मेले से पहले भव्य नजर आने लगेगा। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। सौंदर्यीकरण का कार्य स्टेशन पर शुरू किया जा चुका है ।


Image result for haridwar railway station


प्लेटफार्म और उसके आस-पास के एरिए की तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन को कुंभ से पहले भव्य और ए-वन श्रेणी का बनाया जायेगा । स्टेशन के बाहरी हिस्से पर कलाकृति बनाई जा रही है। इस कलाकृति में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दर्शाया जायेगा । जबकि प्लेटफार्म नंबर 1 पर पुराना पत्थर तोडऩे के बाद नया पत्थर लगाने के साथ ही सिलिंग होने के बाद प्लेटफार्म की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया को करीब एक फुट के आसपास ऊंचा करने के लिए भराव किया जाएगा।


प्रशासन का दावा है कि कुंभ से पहले ही स्टेशन अलग रूप में नजर आने लगेगा। स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन की भव्यता बढ़ाने के लिए कार्य शुरू कर दिए गए हैं। प्लेटफार्म और बाहरी हिस्से पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कुम्भ से पहले सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments