Latest Update

मैं मजाक का आदी बन चुका हूं : अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर की मच अवेटेड फिल्म पानीपत का पोस्टर रिलीज होते ही इंटरनेट पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी। जहां कुछ लोगों ने फिल्म के शानदार लुक की तारीफ की, वहीं इसे लेकर कई तरह के मीम्स भी बने, ट्रोलिंग भी की गई और खासतौर पर फिल्म के लीड कैरेक्टर अर्जुन कपूर पर निशाना साधा गया। हालांकि अर्जुन कपूर का मानना है कि जिन ऐतिहासिक किरदारों और वीर योद्धाओं ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें लेकर मजाक बनाया जाना उचित नहीं है।


Image result for arjun kapoor
यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें अर्जुन कपूर महान मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने अफगानी शासक व हमलावर अहमद शाह अब्दाली संग लड़ाई की।


फिल्म की रिलीज से पहले एक प्रोमोशनल इवेंट में जब अर्जुन कपूर से इन मीम्स व ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हर कोई ट्रोल हो जाता है। मुझे लगता है कि अब लोगों को नकारात्मक रहने और कड़वेपन की आदत हो गई है, शायद इसलिए क्योंकि वे अपनी निजी जिंदगी में इन्हीं चीजों का सामना कर रहे होते हैं। इससे उनकी परवरिश और वे जैसे हैं, वह साफ तौर पर झलकती है। 


अर्जुन कपूर ने कहा कि अगर लोग मुझे लेकर मजाक बनाते हैं तो मुझ पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन अगर आप इस फिल्म का मजाक बना रहे हैं तो आप उनका मजाक बना रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।
उन्होंने कहा कि देखिए, मैंने खुद अपना मजाक बनाया है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं लोगों के मजाक का आदी हो चुका हूं।


Post a Comment

0 Comments