Latest Update

मुंबई की अदालत ने किया नीरव मोदी को आर्थिक भगोड़ा घोषित

पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी को मुंबई की अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है। प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर एक विशेष अदालत में ये फैसला सुनाया गया । नीरव मोदी, विजय माल्या के बाद दूसरा ऐसा कारोबारी है जिसे नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी करार दिया गया है। ये अधिनियम पिछले साल अगस्त में प्रभाव में आया था । 



नीरव मोदी और उसका चाचा मेहुल चोकसी पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है। यह गारंटी पत्र जारी करने में कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है जिसकी वजह से सरकारी बैंक को दो अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था। नीरव मोदी को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। तब से वो दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में कैद है। 


इससे पहले बुधवार को ब्रिटेन की एक अदालत ने सुनवाई के दौरान नीरव मोदी की हिरासत की अवधि बढ़ा दी। उन्हें दो जनवरी को जेल से वीडियो लिंक के जरिये पेश होने को कहा है। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रत्यर्पण कार्रवाई से बचने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। 


नीरव मोदी वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में लंदन की वांड्सवर्थ जेल से अपनी 28 दिन की  शुरुआती सुनवाई  के लिए पेश हुआ। न्यायाधीश गैरेथ ब्रैंस्टन ने फिर से पुष्टि की है कि प्रत्यर्पण पर सुनवाई अगले साल 11 मई को शुरू होगी और यह पांच दिन चलेगी। न्यायाधीश ने यह भी फैसला दिया है कि नीरव मोदी 2 जनवरी 2020 को फिर वीडियो लिंक के जरिए पेश होगा। 


Post a Comment

0 Comments