Latest Update

पहाड़ो की रानी मसूरी, धनोल्टी, नागटिब्बा, सुरकंडा समेत आस-पास के इलाकों में हुई बर्फ़बारी

यहाँ क्लिक करेंhttps://www.youtube.com/watch?v=xiS1ggImsOg


देहरादून : देहरादून समेत आस-पास के सभी इलाकों में दो दिन से रुक-रुक कर बारिश होती रही। वही देहरदून से सटी मसूरी में मौसम की पहली बर्फ़बारी हुई। बर्फ़बारी का लुफ्त उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। 



  बर्फबारी का लुफ्त उठाते पर्यटक 


मसूरी के पास के इलाको में अधिक तादात में बर्फ़बारी हुई। जिसमे सबसे अधिक बर्फ़बारी धनोल्टी और नागटिब्बा में हुई। धनोल्टी मार्ग पर बड़ी तादात में गाडियों की लाइने लगी रही। हर कोई इस बर्फ़बारी का लुफ्त उठाना चाहता था। पर्यटकों ने एक दूसरे पर बर्फ के गोले दागकर बर्फ़बारी का मजा उठाया।



बर्फ़बारी देखने के लिए देहरादून,दिल्ली ,पंजाब ,हरियाणा समेत अलग-अलग शहरों से लोग पहुंचे। बर्फ़बारी देखकर स्थानीय दुकानदार और होटल के मालिकों के चेहरे खिल उठे। शुक्रवार सुबह से ही मैदानी इलाकों रुक-रुक कर बारिश होती रही। बर्फ़बारी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिस कारण पूरे उत्तराखंड में ठण्ड बढ़ गई।



बर्फ़बारी और बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन भी स्कूल बंद रहे। देहरादून समेत 10 जिलों में 12 तक के सभी सरकारी-गैरसरकारी स्कूल बंद रखने का जिलाधिकारी ने आर्डर दिया ।   


बर्फ़बारी का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 


https://www.youtube.com/watch?v=xiS1ggImsOg


 


 


 


Post a Comment

0 Comments