पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्य विधानसभा भवन पहुंचने तो विधानसभा के दरवाजों पर उन्हें ताला लगा मिला जिस कारण वे बेहद नाराज हो गए । राज्यपाल जब भी किसी मौकों पर विधानसभा जाते हैं तो उनके लिए निर्धारित खास गेट परंपरागत रूप से खुले रहते हैं। परंतु गुरुवार को इस गेट पर ताला लटका हुआ था। राज्यपाल बंद गेट के सामने कुछ समय इंतजार करने के बाद दूसरे गेट से विधानसभा के अंदर पहुंचे ।
राज्यपाल का यह दौरा विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के मंगलवार को सदन की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित किए जाने की अभूतपूर्व कार्रवाई के बाद हुआ है। बनर्जी ने कहा कि सदस्यों के सामने पेश किए जाने वाले विधेयकों को अभी तक धनकड़ की मंजूरी नहीं मिली है।
विधानसभा की घोषणा के बाद राजभवन ने किसी भी प्रकार की देरी की बात को खारिज कर दिया और कहा कि लंबित विधेयक संबंधित विभाग से मिले अधूरे इनपुट या प्रतिक्रिया के कारण लंबित हैं। राज्यपाल ने इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि वे गुरुवार को विधानसभा आएंगे। राज्यपाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी खूब बरसे ये पहला मौका नहीं है जब राज्यपाल और ममता बनर्जी आमने-सामने हैं।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box