करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलिवुड में एंट्री मार चुकीं अनन्या पांडे अब भूषण कुमार की अगली फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आएंगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया और लोगों ने उनके लुक की जमकर तारीफें भी कीं।
यदि सूत्रों पर यकीन करें तो डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने अनन्या को इस फिल्म में एंट्री के लिए शाहरुख खान का मैं हूं ना वाले सीन की याद दिलाई। वही सीन जिसमें शाहरुख ट्रेन से झांकते नजर आते हैं। मुदस्सर चाहते थे कि उनकी इस फिल्म में शाहरुख वाला ही जलवा नजर आए।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र पर भरोसा करें तो अनन्या शाहरुख के संदर्भ को सुनकर इतनी रोमांचित थीं कि उन्होंने बिना किसी हिचक के इस सीन की शूटिंग कर ली। इस सीन की शूटिंग में अड़चन यही थी कि डायरेक्टर की प्लानिंग इस सीन को रियल लोकेशन पर शूट करने की थी, जहां यात्रियों की भीड़ नजर आए, और यह परफेक्ट तरीके से शूट कर लिया गया।
निर्देशक ने इस सीन की शूटिंग कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रियल भीड़ के बीच की और अनन्या कॉमन्फिडेंट थीं कि वह भीड़ की वजह से बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं होंगी और ऐसा ही हुआ भी। यह उनकी दूसरी ही फिल्म है, लेकिन कॉन्फेंस काफी जबरदस्त रहा।
जब अनन्या से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कन्फर्म करते हुए कहा कि डायरेक्टर ने उन्हें शाहरुख खान का वह मैं हूं ना वाला सीन उनसे देखने को कहा था, जिसमें ऐक्टर ट्रेन से झांकते नजर आते हैं। उन्होंने बताया कि निर्देशक शाहरुख वाला ही प्रभाव इस फिल्म में भी देखना चाहते थे।
अनन्या ने यह भी कहा, मैं इसलिए भी इतनी रोमांचित थी क्योंकि मैं शाहरुख सर की बहुत बड़ी फैन हूं और जब बात ऐसे सीन की हो तो शाहरुख खान से बेहतर उदाहरण कोई और हो भी नहीं सकता, वह हर सीन को बिल्कुल रियल बना देते हैं। उन्होंने कहा, मैं सेम वही इफेक्ट स्क्रीन पर लाना चाहती थी और मैंने अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश की। फिल्म 'पति पत्नी और वो' इसी महीने 6 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है ।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box