Latest Update

फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर उनके गुरु के किरदार में दिखेंगे

शाहिद कपूर की इस साल आई फिल्म कबीर सिंह सुपरहिट रही और उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई। शाहिद अब अगली फिल्म जर्सी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की शूटिंग कुछ ही दिनों में चंडीगढ़ में शुरू होने वाली है ।


Image result for jersey shahid with pankaj kapoor


हालांकि यह फिल्म एक मामले में और दिलचस्प होगी क्योंकि इसमें शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी दिखाई देंगे। 
बताया जा रहा है कि फिल्म में पंकज का किरदार काफी महत्वपूर्ण होगा। एक सूत्र ने बताया, पंकज फिल्म में शाहिद के गुरु के रूप में दिखाई देंगे जो फिल्म में शाहिद के किरदार को सपॉर्ट करते हैं जो ज्यादा उम्र होने के बावजूद क्रिकेट में वापसी करना चाहता है। 


इस फिल्म का हिस्सा बनने से उत्साहित पंकज ने कहा, मैं इस फिल्म के साथ जुडक़र काफी उत्साहित हूं। जर्सी एक बेहद मजबूत कहानी वाली इमोशनल स्टोरी है। डायरेक्टर गौतम टिन्नानूरी की इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में शाहिद के ऑपोजिट मृणाल ठाकुर लीड रोल में दिखाई देंगी। जर्सी तेलुगू भाषा में रिलीज हुई इसी नाम की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। दर्शको को बेसब्री से फिल्म का इंतजार रहेगा जब पिता और पुत्र एक साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 


Post a Comment

0 Comments