Latest Update

प्रधानमंत्री मोदी के उपहारों की नीलामी से 15.13 करोड़ प्राप्त हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों, स्मृति चिन्हों और अन्य की 2015 से 24 अक्टूबर 2019 तक हुई नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी।


Image result for modi
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को स्वदेश में भेंट किए गए स्मृति चिन्हों, उपहारों आदि की नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।श् उन्होंने कहा कि यह नीलामियां 18 फरवरी से 20 फरवरी 2015, 27 जनवरी से 1 अप्रैल 2019 और 24 सितंबर से 24 अक्टूबर 2019 के बीच आयोजित की गई। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार वर्ष 2014 से पहले आयोजित नीलामियों का कोई विवरण नहीं मिला है।


गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर में हुई ई-नीलामी में महात्मा गांधी के साथ बनाए गए मोदी के चित्र पर सबसे अधिक 25 लाख रुपये की बोली लगी थी। प्रधानमंत्री की अपनी मां से आशीर्वाद लेते हुए एक तस्वीर के लिए 20 लाख रुपये बोली लगाई गई। ई-नीलामी से हुई आमदनी 'नमामि गंगे' मिशन के लिए दान करने की घोषणा की गई थी।


Post a Comment

0 Comments