भारत ने परमाणु क्षमता से लैस स्वदेश निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल का फिर से रात में सफल परीक्षण किया है ।यह परीक्षण ओडिशा के तट से सशस्त्र बलों के लिए उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत किया गया है। ये मिसाइल सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है इस मिसाइल के परीक्षण के करीब 15 दिन पहले 20 नवंबर को पृथ्वी-2 का रात्रि में एक के बाद एक इसी टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया गया था।
सूत्रों ने मुताबिक , पृथ्वी-2 का आज का परीक्षण सफल रहा है और परीक्षण सभी मानकों पर खरा उतरा। यह नियमित परीक्षण था। पृथ्वी-2 की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। इसका परीक्षण चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से शाम 7.50 बजे किया गया।
सूत्रों ने बताया कि 500-1,000 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 दो मिसाइल तरल प्रणोदन दो इंजनों से संचालित है। मिसाइल को उत्पादन स्टॉक से एकाएक चुना गया और सशस्त्र बलों के स्ट्रैटजिक फोर्स कमान ने संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को अंजाम दिया। यह परीक्षण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की निगरानी में किया गया।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box