नागरिकता संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश किया जायेगा। लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में भी बिल को पास करने की चुनौती सरकार के सामने होगी। आपको बता दे लोकसभा में बिल के समर्थन में 311 मत पड़े थे जबकि विपक्ष में 80 मत पड़े थे। सरकार ने आसानी से लोकसभा में बिल पास करा किया था क्योकि सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल था।
सरकार की असली चुनौती राज्यसभा में बिल को पास करने की होगी। राज्यसभा में विधेयक पारित करने के लिए एनडीए सरकार को 121 सांसदों की जरुरत होगी। सदन में सदस्यों की संख्या 240 है और सरकार को 121 सांसदों के मतों की आवश्यकता होगी। हालाकि सरकार विधेयक को पास करने का दावा कर रही है। सरकार का दावा है कि उसके पास 128 से 130 सांसदों का समर्थन है। मौजूदा स्थिति को देख कर लग रहा है कि सरकार का पक्ष मजबूत है। लोकसभा में बिल का समर्थन करने वाली शिवसेना ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख़्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल कहा था कि सरकार ने हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है अगर सरकार हमारे द्वारे उठाए गए सवालों का माकूल जवाब देगी तभी बिल के समर्थन पर विचार किया जा सकता है।
हालाकि अगर शिवसेना विधेयक का समर्थन नहीं भी करती है तो भी सरकार बिल को पास करने की स्थिति में दिख रही है। कांग्रेस और पूरा विपक्ष अपनी पूरी ताकत लगा रहा है बिल का विरोध करने में । आज 12 बजे से राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा होगी उसके बाद वोटिंग होगी।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box