Latest Update

सारा और धनुष के साथ फिल्म में नजर आएँगे अजय देवगन ?

सारा खान का बॉलिवुड सफर अब तक शानदार रहा है। फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा की दूसरी फिल्म सिम्बा भी सुपरहिट रही थी। वह अपनी अगली फिल्म 'आज-कल' की शूटिंग पूरी कर चकी हैं। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। सारा इस समय अपनी एक और फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह वरुण धवन के ऑपोज़िट दिखाई देंगी।


Image result for ajay devgan saara dhanush


अब खबर है कि सारा की आने वाली फिल्म में मेकर्स उनके ऑपोजिट सेकंड लीड में किसी बॉलिवुड के किसी सुपरस्टार को लेना चाहते हैं। पहले इस रोल के लिए सलमान खान और रितिक रोशन से बात की गई थी लेकिन उन्होंने इस किरदार को करने से इनकार कर दिया। अब बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए अजय देवगन से संपर्क किया गया है और उन्होंने इस किरदार के लिए अपनी हामी भी भर दी हैं।


कुछ दिनों पहले धनुष ने कहा था कि वह आनंद एल राय के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। इसके बाद सारा अली खान को आनंद एल राय से मुलाकात करते हुए देखा गया था। अब अगर अजय इस फिल्म में काम करते हैं तो इन तीनों को एक साथ देखना दिलचस्प होगा। सारा के लिए भी यह बहुत बड़ा मौका होगा क्योंकि वह एक बॉलिवुड सुपर स्टार और साउथ के स्टार के साथ पहली बार काम करेंगी । 


Post a Comment

0 Comments