सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म दबंग 3 की रिलीज़ को अब कुछ ही दिन बचे हैं । फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । अब इस बीच सलमान ने दबंग 4 को लेकर भी बड़ा बयान दे दे दिया है । सलमान ने साफ कर दिया है कि वो दबंग 4 भी बनाएंगे।
खबर के मुताबिक सलमान खान ने हाल ही में एक बड़े अखबार से बात करते हुए ये बात कुबूल की है कि वो दबंग 3 के बाद दबंग 4 भी बनाएंगे । दबंग 3 दबंग का प्रीक्वल है । यानी इस फिल्म में चुलबुल पांडे और रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) के उस दौर को दिखाया जाएगा, जब वो बेहद कम उम्र के थे । कम उम्र की रज्जो का किरदार फिल्म में साई मांजरेकर निभा रही हैं। साई इस फिल्म से सिनेमाई परदे पर डेब्यू कर रही हैं।
जब सलमान से सवाल किया गया कि उनको प्रीक्वल का आइडिया कैसे आया तो उन्होंने कहा, हमारे पास दबंग 4 भी लिखा हुआ है । वो बस इसलिए आए थे। कभी-कभी एक फिल्म आपको अगले फिल्म के लिए आईडिया दे जाती है । दबंग 3 में हम इस बात को देखेंगे कि रज्जो के पिता शराबी कैसे बने और चुलबुल रज्जो से कैसे मिला । आज जब पिक्चर देखोगे तो समझ में आ जाएगा कहां कहां से निकले हैं हम । दो फिल्मों के बाद, आज, जिस पल मैंने दबंग के सेट पर कदम रखा था । मैं अभिनेता सलमान खान नहीं रहा, बल्कि चुलबुल पांडे बन गया । सोनाक्षी भी तुरंत रज्जो में बदल गईं । फिल्म की पूरी कास्ट के साथ भी यही हुआ । हम एक असली परिवार बन गए।
आपको बता दें कि दबंग 3 20 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है । इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। फिल्म में सलमान, सोनाक्षी और साई के अलावा अरबाज़ खान और माही गिल भी नजऱ आएंगी । इस फिल्म में विलेन का किरदार साउथ के स्टार किच्चा सुदीप ने निभाया है।
0 Comments
Please do not use any abusive language or do not use any spam link in this comment box