Latest Update

सरकारी कर्मचारी और पेंशनर को भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ

देहरादून : अटल आयुष्मान भारत योजना को  25 दिसंबर को 1 वर्ष होने वाला है इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। उत्तराखंड सरकार ने केंद्र की तर्ज पर आयुष्मान भारत उत्तराखंड की शुरुआत की थी परंतु इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी व पेंशनर नहीं आते हैं।

लंबे समय से सरकारी कर्मी और पेंशनर इस योजना की मांग कर रहे थे उनकी अभी मांग थी कि ओपीडी में लगने वाला शुल्क  माफ किया जाए सरकारी अस्पताल से रेफर की भी कोई कंडीशन न हो । अब राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों को देने का फैसला कर लिया है ,साथ ही 5 लाख की लिमिट भी नहीं होगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मियों व पेेंशनर को कुछ राशि हर महीने देनी होगी। सरकार ने इसके लिए योजना भी तैयार कर ली हैै । सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके ।  इसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होगी तभी इस योजना की पूरी जानकारी मिल पाएगी।

Post a Comment

0 Comments