Latest Update

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में प्याज के काउंटर लगाए गए ,75 रुपये की दर से मिलेगा प्याज

देहरादून : जिला पूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिये सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में प्याज के सस्ते काउंटर लगाये गये। प्याज 75 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। प्रति राशन कार्ड धारक को एक किलो ही प्याज मिलेगा।



मंगलवार शाम से डीलरों ने प्याज बेचना शुरू कर दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी का कहना है कि मंगलवार से दस सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में प्याज के काउंटर लगाये गये हैं। पटेलनगर के एसके शर्मा, पार्क रोड के दर्शन कालरा, मीना कपूर, अधोईवाला के काशीराम, प्रेमनगर के सुशील बोरा, राजरानी अग्रवाल, रायपुर के गोपेश कुमार, शकील अहमद, रोचीपुर (परिसीमन) के विनोद नेगी, परिसीमन के दयाराम की दुकान पर सस्ते प्याज के काउंटर लगाये गये।


उनका कहना है निरंजनपुर मंडी से 15 कुंतल प्याज का उठान किया गया। अन्य राशन की दुकानों को भी क्षेत्रीय निरीक्षक की ओर से चिन्हित किया जा रहा है। उनका कहना है निरंजनपुर मंडी में प्रति दिन कीमत में बदलाव होते हैं। लेकिन राशन की दुकान में 75 रूपये प्रति किलो के हिसाब से ही सस्ता प्याज बेचा जायेगा।


Post a Comment

0 Comments