Latest Update

सीएए और एनआरसी के समर्थन में डीएवी कॉलेज के छात्र नेताओं ने बाँटी मिठाई

देहरादून : नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध के बीच डीएवी कॉलेज के छात्र नेताओं ने नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी का समर्थन किया है। यहां कॉलेज गेट पर एकजुट छात्रों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम की नारे लगाते हुए बिल लाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।


Image result for dav college dehradun


साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कानून लागू करने पर खुशी मनाई। डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा के नेतृत्व में उनके समर्थक छात्रों ने नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) का स्वागत किया। छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने कहा कि सीएबी से पड़ोसी देश में उत्पीडऩ झेल रहे अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण होगा। साथ ही एनआरसी से घुसपैठियों पर लगाम लगेगी।


पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल लारा ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने निजी स्वार्थों के लिए बिल को गलत ढंग से पेश कर दंगा भडक़ाने का काम कर रहे हैं। यह सही नहीं है। इस दौरान छात्रों ने भारत माता की जय, वंदेमातरम, प्रधानमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाकर बिल लाने का स्वागत किया। समर्थन करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, अरविंद चौहान, हन्नी सिसौदिया, सुमित कुमार, सूरज पंवार, ऋषभ मल्होत्रा, सार्थक पंवार, शुभ, दिव्यांशु नेगी, भरत राणा आदि शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments