Latest Update

शाहरुख की फिल्म में ‘बॉब बिस्वास’ का किरदार निभाएंगे अभिषेक

अभिनेता शाहरूख खान 'बॉब बिस्वास' नाम की फिल्म बनाएंगे, जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे. शाहरुख खान ने ट्विटर पर सोमवार को ये जानकारी शेयर की। वह इस फिल्म के सह-निर्माता हैं। इस फिल्म के निर्माताओं में 'रेड चिलिज़ एंटरटेंमेंट' और निर्देशक सुजॉय घोष की 'बाउंड स्क्रिप्ट प्रॉड्क्शन' शामिल हैं। 


Image result for abhishek bachchan
शाहरुख खान ने अभिषेक बच्चन की तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि 'बॉब बिस्वास' आ रही है। बाउंड स्क्रिप्ट प्रॉड्क्शन के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका निभाएंगे और फिल्म का निर्देशन दिव्या अन्नपूर्णा घोष  करेंगी। 


बॉब बिस्वास 2012 में आई सुजॉय घोष की 'कहानी' से निकला एक किरदार है। इस फिल्म की अभिनेत्री विद्या बालन थी।  बिस्वास एक एलआईसी एजेंट था, लेकिन रात में छुपकर वह सुपारी लेकर हत्याएं करता था।  इस किरदार को सास्वत चटर्जी ने निभाया था। 


अभिषेक बच्चन ने कहा है कि वह फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ट्वीट पर लिखा ,''मैं अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। इस फिल्म को करने में मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है क्यूंकि इस फिल्म में मुझे अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है । अब मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा है। 


Post a Comment

0 Comments